एक होटल में अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश भागने के फिराक में था. इससे पहले पुलिस ने अपना जाल बिछाकर उसे धर दबोचा. आरोपी को अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक था.
जानकारी के मुताबिक यहां 35 वर्षीय एक लड़की 24 साल के लड़के से प्रेम कर बैठी. लड़की एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर थी. पब्लिक जॉब होने की वजह से उसे लोगों से अक्सर मिलना-जुलना होता था. यही बात लड़के को अच्छी नहीं लगती थी. प्रेमी को शक हो गया था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे के साथ संबंध में है. बीते सोमवार उसने उसे एक होटल में बुलाया. दोनों मिले. लेकिन चरित्र पर संदेह होने की वजह से लड़का उसे अपनी नाराजगी जाहिर करने लगा. दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. मामला इतना तूल पकड़ लिया कि लड़का अपने आपे से बाहर हो गया. उसने लड़की का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद होटल से फरार हो गया. होटल स्टाफ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्या की वारदात के अगले दिन ही पुलिस ने आरोपी प्रेमी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वो अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश भागने के फिराक में था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस ने आरोपी शोएब शेख (24) को तड़के उपनगरीय साकी नाका स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले कि वह उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर भाग पाता. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह सोमवार को अपनी प्रेमिका एमी उर्फ अमित रवींद्र कौर (35) के साथ होटल में रुका था.