प्रेम में नाक़ामी हर किसी को हज़म नहीं होती। कुछ समझदार होते हैं, जो परिस्थितियों को अपना नसीब समझ लेते हैं, लेकिन जो नहीं समझते, वो कब विनाश के मूड में आ जाएं कहा नहीं जा सकता। कवर्धा के कुण्डा थाना क्षेत्र में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें प्रेम में नाक़ाम प्रेमी ने प्रेमिका के होने वाले पति को ही उसका अश्लील वीडियो क्लिप भेज दिया। इस घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि- प्रेमी ने क्लिप भेजने के लिए फ़र्ज़ी इंस्टाग्राम आईडी का उपयोग किया था।
पुलिस के अनुसार- पीड़िता के परिजनों को आरोपी बीर सिंह गेंदले के पास वीडियो होने की जानकारी थी, इसलिए उन्होंने आरोपी को पहले ही समझाईश दे रखी थी दी कि- वो उनकी बेटी से कोई सम्पर्क ना रखे और वीडियो को डिलीट कर दे। इन सबका आरोपी पर कोई असर नहीं हुआ और उसने पीड़िता को धमकी दी कि- यदि उसने इस घटना के बारे में पुलिस को कुछ भी बताया तो वो उसे जान से मार डालेगा।