03.07.23| दुर्ग जिले में फर्जी ईडी (ED) अधिकारी बनकर करोड़ों रुपये की ठगी की घटना को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दुर्ग पुलिस मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ ला रही है. बीते मंगलवार को दुर्ग के राइस मिलर विनीत गुप्ता के ऑफिस में आरोपियों ने फर्जी ईडी के अधिकारी बनकर कार्रवाई का डर दिखाकर ठगी की थी. इस मामले की निगरानी दुर्ग एसपी स्वयं कर रहे थे. यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, दुर्ग के पारख कॉमप्लेक्स में अनाज व्यापारी हरी नगर दुर्ग निवासी विनीत गुप्ता का ऑफिस है. व्यापारी की शिकायत के अनुसार यहां पांच अज्ञात व्यक्ति चार पहिया वाहन में पहुचे थे. सभी ने स्वयं को ईडी का अधिकारी बताकर काला धन रखने और इनकम टैक्स में चोरी करने की बात करते हुए अनाज व्यापारी को धमकाया. पीड़ित का जेवरा सिरसा में हनुमंत राइस मिल है. पीड़ित का अनाज का बड़ा व्यापारी है. एक प्रोपर्टी की बड़ी डील के लिए पीड़ित ने लिए 2 करोड़ रुपए अपने ऑफिस में चार बैग में रखे थे. लेकिन उससे पहले पांच लोग उनके कार्यालय पहुंचे और अपना फर्जी आई कार्ड दिखाया. आरोपियों ने ऑफिस की तलाशी ली. जिसमें उन्हें चार बैग में पैसे मिले. उनकी धमकी से घबराकर ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए पीड़ित व्यापारी ने घबराकर फर्जी अधिकारियों को रुपये भी दे दिए.