बलौदा बाजार। IMA रायपुर द्वारा संगठन के एक वरिष्ठ सदस्य की पुख्ता सूचना के बाद बलौदा बाजार पुलिस ने फर्जी डिग्रियों के आधार पर निश्चेतना विशेषज्ञ के रूप में प्रैक्टिस करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
दरअसल इस मामले की शिकायत बलौदा बाजार कलेक्टर रजत बंसल से की गई थी, जिस पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया। IMA के वरिष्ठ सदस्य डॉ महेश सिन्हा ने बताया कि किसी कोसले नामक व्यक्ति के द्वारा पूर्व में धमतरी जिले में भी इसी प्रकार फर्जी डॉक्टर के रूप में काम किया गया था। आरोप है कि इस शख्स ने तीन अलग-अलग नामों से फर्जी डिग्री तैयार कर निश्चेतना विशेषज्ञ के रूप में प्रैक्टिस की। इनमे से एक डॉक्टर सीबी भगत तो रायपुर मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी हैं। वहीं रिटायर्ड चिकित्सक डॉ घनश्याम नंदा के नाम पर भी कोसले ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया था। डॉ नंदा इन दिनों बस्तर में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
फ़िलहाल फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर