साल 2024 की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन अंत बहुत धमाकेदार हो रहा है। पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। पुष्पाराज का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने इस साल इतिहास रच दिया है।
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ का सीक्वल है। तीन साल से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर इंतजार था, जो आखिरकार 5 दिसंबर को खत्म हुआ। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने स्वैग के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं।
‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ से खाता खोलकर हर किसी को दंग कर दिया था। सिर्फ तेलुगु में मूवी ने 95 करोड़ कमाए थे और हिंदी में कमाई 67 करोड़ रही थी। दूसरे दिन भी पुष्पा ने जमकर नोट छापा और 90 करोड़ रुपये का कारोबार किया। भारत में जमकर नोट छापने वाली ‘पुष्पा 2’ का कहर दुनियाभर में भी खूब चल रहा है।
400 करोड़ कमाकर बना राजा
पहले दिन ‘पुष्पा 2’ ने जहा 283 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा इतिहास रच गया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड दूसरे दिन 117 करोड़ के करीब कमाया था। सैकनिल्क के मुताबिक, अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये के लगभग हो गया है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पुष्पा 2 की कहानी और कास्ट
पुष्पा 2 की कहानी पुष्पा की है, जो लाल चंदन की तस्करी करता है। फिल्म में विलेन की भूमिका फहाद फासिल ने निभाई है जिनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। एक बार श्रीवल्ली की भूमिका में दिखीं रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) खूब जची हैं। फिल्म में जगपति बाबू की एंट्री हुई है और उन्होंने कहानी में एक नया पहलू जोड़ने का काम किया है। पुष्पा 2 के बाद चर्चा अब तीसरे पार्ट की भी है।
The post फायर बनकर ‘पुष्पाराज’ ने दुनिया भर में मचाया कोहराम, दो दिन में रच डाला इतिहास appeared first on CG News | Chhattisgarh News.