पटना। पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद मिली करारी हार के बाद अलग-थलग पड़े चिराग पासवान फिर से एनडीए में शामिल होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर विनित सिंह ने चिराग पासवान ने इस बात चिराग के एनडीए में वापसी के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात में पूरा दम है कि चिराग एनडीए में शामिल हो सकते हैं। बस सही समय इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी भादो का महिना चल रहा है। फिर पितृपक्ष की शुरुआत होगा, उसके बाद निश्चित तौर पर खुशखबरी आएगी।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि चिराग पासवान ने भाजपा के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत बातें पार्टी द्वारा मान ली है। सिर्फ केंद्रीय मंत्री एवं चाचा पशुपति पारस लोकर पेंच फंसा हुआ है। उन्हें इस गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखाना ही होगा। बता दें कि कुछ समय से चिराग एनडीए पासवान एनडीए की बैठकों में शामिल हो रहे थे, जिससे उनकी गठबंधन में उनकी वापसी की और संभावना बढ़ गई थी। वहीं अब उनका फिर से एनडीए में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…