नई दिल्ली। फिलीपींस में शनिवार को मिंडानाओ में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई जा रहा है। इस भूकंप केंद्र 63 किमी की गहराई में बताया जा रहा है।
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) का कहना है कि इस भूकंप से जल्द ही फिलीपींस और जापान में सुनामी आने की आशंका है। फिलीपींस भूकंप विज्ञान एजेंसी ने कहा कि सुनामी लहरें फिलीपींस में स्थानीय समयानुसार आधी रात तक पहुंच सकती हैं और घंटों तक जारी रह सकती हैं।
जापानी मीडिया एनएचके ने कहा कि एक मीटर (3 फीट) ऊंची सुनामी लहरें जापान के पश्चिमी तट पर थोड़ी देर बाद यानी वहां के समय अनुसार रविवार की रात्रि 1:30 बजे तक पहुंचने की उम्मीद थी। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण के मुताबिक, यह भूकंप फिलीपींस के समयानुसार रात करीब 10:37 बजे आया था।