मुंबई I बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दो दिनों में धमाकेदार कमाई की है। कमाई के मामले में पठान ने ना सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड धूम मचा दी है। जिसकी कल्पना भी कुछ समय पहले तक करना मुश्किल नजर आ रहा था। लॉकडाउन के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार जूझ रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ‘पठान’ अच्छे दिन लेकर आई है।
दरअसल, ‘पठान’ हिंदी फिल्मों के लिए एक रिकॉर्ड ओपनिंग थी और ‘KGF चैप्टर 2’ ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों को ‘पठान’ ने पीछे छोड़ दिया। दूसरे दिन 70 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ फिल्म ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया और 2 ही दिन में 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया। लेकिन तीसरे दिन पूरी तरह वर्किंग डे होने से ‘पठान’ की कमाई पर थोड़ा सा असर पड़ा और इसका कलेक्शन 40 करोड़ से कम में सिमट गया। हालांकि, 3 दिन में ही ‘पठान’ का इंडिया कलेक्शन बहुत आराम से 150 करोड़ के पार पहुंच गया। फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 166.5 करोड़ रुपये हो चुका है। हिंदी में ‘पठान’ 161 करोड़ रुपये कमा चुकी है और इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस 313 करोड़ पहुंच चुका है। अब आंकड़े इस बात का पुख्ता सबूत दे रहे हैं कि ‘पठान’ शनिवार को फिर से बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाने जा रही है। मीडिया खबर के अनुसार, चौथे दिन यानी शनिवार के लिए ‘पठान’ का एडवांस बुकिंग से आया ग्रॉस कलेक्शन 21.71 करोड़ रुपये रहा। शुक्रवार को फिल्म के लिए ये आंकड़ा 13 करोड़ से थोड़ा ज्यादा था। एडवांस बुकिंग में इतना बड़ा फर्क ही ये बताने के लिए काफी है की चौथे दिन ‘पठान’ का तूफान फिर से फुल स्पीड पर लौट रहा है। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को ‘पठान’ के शोज ज्यादा भरे हुए जा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर को ‘पठान’ के हिंदी शोज की ऑक्यूपेंसी जहां 19.33% थी वहीं शनिवार दोपहर के लिए ये आंकड़ा 37% से ज्यादा है। यानी सीधा मतलब ये है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को शाहरुख की फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलने का दावा किया जा रहा हैं।