Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
फ्रीजर में फंसी जाह्नवी कपूर, ठंड से कंपकपाती हुई जिंदगी और मौत से लड़ रही एक्ट्रेस…देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो…

मुंबई I  बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की एक रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर समाने आया है. सोचिए अगर आप गलती से किसी डीप फ्रिजर में बंद हो जाए…या फिर आप किसी बंद कमरे में हों और AC सबसे कम तापमान पर हो..जाहिर है कुछ समय के लिए तो आप उस ठंड को बर्दाश्त कर सकेंगे लेकिन एक समय के बाद आपको क्या महसूस होगा उसका अंदाजा लगाया जा सकता है. पर अगर उस परिस्थिति में आपको एक दो नहीं बल्कि कई घंटे रहना पड़ जाए तो आप सोच नहीं सकते कि आपकी क्या हालत होगी. ऐसा ही कुछ जाह्नवी कपूर के साथ हुई है. आखिर क्या है पूरा मामला…

दरअसल, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फ़िल्म “मिली” का धमाकेदार अंदाज में ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें वो डरी सहमी हुई खुद को टेप से कवर करती हुई नजर आ रही हैं। मिली का ट्रेलर शुरू होता है, जाह्नवी कपूर के क्यूट अंदाज से. वह बताते हैं कि उनका नाम मिली नौडियाल है. मिली अपने पिता (मनोज पाहवा) के साथ रहती हैं. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि वहां का टेम्प्रेचर बहुत ही कम है और वो ठंड से कांप- कांपती हुई नजर आ रही है। मेकर्स ने ट्रेलर सस्पेंस बरकरार रखते हुए ट्रेलर को एक सुखद एंडिंग दी है, जिसमें जाह्नवी फ्रिज से दूध का पैकेज निकलती हुई दिख रही हैं। ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है चीजें गंभीर होती जाती हैं. खुशमिजाज और मस्तीखोर मिली नौडियाल को आप एक फूड आउट्लेट में खड़े देखते हैं. इस जगह का नाम दून्स किचन है. यहां मिली काम करती है. देखने में ये जगह आम बर्गर जॉइन्ट जैसी है. यहां फ्राइज तली जा रही हैं. बर्गर बनाया जा रहा है और मशीन से कोल्ड ड्रिंक निकाली जा रही है. लेकिन फिर कहानी में वो मोड़ आता है, जो किसी बुरे सपने से कम नहीं है. नीचे देखिए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फ़िल्म “मिली” का रौंगटे खड़े कर देने वाली ट्रेलर…

बात दे कि, डायरेक्टर मथुकुट्टी जेवियर के निर्देशन में बनी फिल्म मिली, असल जिंदगी की घटना पर आधारित है. इस फिल्म का प्रोडक्शन बोनी कपूर ने जी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. फिल्म मिली 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें जाह्नवी कपूर के मनोज पाहवा, सनी कौशल और संजय सूरी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी.

https://npg.news/entertainment/freezer-mein-fansi-jhanvi-kapoor-thand-se-kapkapati-hui-zindagi-ke-maut-se-lad-rahi-actressdekhen-ronagate-khadde-kar-dene-vaala-video-1233775