राजधानी के एक पॉश इलाके में एक फ्लैट से पुलिस ने 3 विदेशी लड़कियों को हिरासत में लिया है, अपार्टमेंट में रहने वालों ने फ्लैट के अंदर सेक्स स्कैंडल चलाने का शक जाहिर किया है, पुलिस फिलहाल लड़कियों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई है.वहीं अपार्टमेंट में रह रहे अन्य लोगों को इस बारे में भनक तक नहीं थी. उनका कहना है कि यह सब कबसे चल रहा है उन्हें कुछ पता नहीं है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शहर के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अलखनंदा एनक्लेव अपार्टमेंट का है. अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 104 में यह सेक्स स्कैंडल चल रहा था. अपार्टमेंट में रहने वालों ने बताया कि इसका खुलासा तब हुआ जब फ्लैट नंबर 102 के बाहर किसी शख्स ने नशे की हालत में गाली-गलौज की और उनके फ्लैट के अंदर बेड पर जाकर सो गया. जब सोसायटी वालों ने यह सब देखा तो फ्लैट नंबर 104 को खटखटाया.
उन्होंने बताया कि फ्लैट नंबर 104 में जब देखा गया तो वहां 3 विदेशी महिलाएं रह रही थीं और वह सभी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दीं. जब उनसे कुछ पूछा गया तो उन्हें हिंदी भी नहीं आती थी जिसके बाद सोसायटी के लोगों ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को जब इस बात की खबर मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो हकीकत से पर्दा उठा.