हत्या की एक और घटना सामने आई है। कवर्धा ज़िले के कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सैन्हाभाठा में बच्चा नहीं होना, हत्या की वजह बन गई। आरोपी पति है, जो अपनी पत्नी के बच्चा नहीं होने के ताने सुन-सुनकर त्रस्त हो गया था। तानों से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बना ली।
आरोपी दुर्गे मल्लाह ने पुलिस को बताया है कि- हत्या करने के लिए उसने सबसे पहले पत्नी कंचन उर्फ़ लता मल्लाह को जमकर शराब पिलाई फिर जब वो नशे में धुत्त होकर सो गई, तो उसका तकिये से मुंह दबा दिया। पुलिस को गुमराह करने और किसी को शक ना हो इसके लिए ख़ुद ही डॉयल 112 को फ़ोन पर सूचना दी। हत्या के 18 दिन बाद, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में क़ामयाब हुई।