रायपुर। राजधानी के टिकरापारा में तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार नाबालिक को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि मृतक बालक हॉकर का काम करता था। इसी दौरान वे साइकिल से पेपर बांटने के लिए निकला था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने बालक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की वारदात अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस अब अज्ञात कार की तलाश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।