रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को संसपेंड कर दिया गया है। बता दें कि अदिकारी पर आरोप है कि ठेकेदारों को जानकारी दिए बगैर ही मात्र 6 घंटे के लिए वह टेंडर खोला करते थे। इस दौरान अधिकारी अपने चहेतों को ठेका दे दिया करते थे।
बता दें कि यह कार्रवाई आलोक कटियार द्वारा पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद की गई है। दो बार ईडी के छापा पड़ने और भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद भी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को बिलासपुर जिले का प्रभार दिया गया।
बता दें कि जल जीवन मिशन योजना 2024 सितंबर तक पूरा होना है, जबकि टेंडर घोटाला होने के बाद यह योजना अब अधर में लटक गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एमडी आलोक कटियार का कहना है कि इस मामले में जो भी सम्मिलित पाए जाएंगे सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर