टीआरपी डेस्क। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें आत्मघाती विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूत्रों के हवाले जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे को जान से मारने की धमकी से भरा एक पत्र एक महीने पहले आया था। उस खत में सीएम शिंदे को जान से मारने की बात कही गई थी। मगर अब धमकी देने वाला का फोन भी आ गया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अब तक एकनाथ शिंदे को तीन बार जान से मारने की धमकी दी गई है। बता दें कि आषाढ़ी एकादशी के वक्त पंढरपुर के दौरे पर भी उन पर हमले की कोशिश की गई थी। इतना ही नहीं गढ़चिरोली का संरक्षक मंत्री होने की वजह वे नक्सलियों के निशाने पर भी थे।
क्या PFI की वजह से मिली धमकी?
दूसरी तरफ देश भर में एनआईए ने राज्यों के एटीएस, पुलिस, ईडी जैसी एजेंसियों की मदद से पीएफआई के खिलाफ छापेमारियां की हैं। महाराष्ट्र के भी कई ठिकानों पर पीएफआई के कार्यालयों को सील किया जा रहा है और इस संगठन की कमर तोड़ी जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…