Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बड़ी खबरः छात्रों से फीस के नाम पर अतिरिक्त शुल्क नहीं ले सकते शिक्षण संस्थान
बड़ी खबरः छात्रों से फीस के नाम पर अतिरिक्त शुल्क नहीं ले सकते शिक्षण संस्थान

रायपुर। प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति की बैठक में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दो निजी मेडिकल कॉलेजों के एमडी, एमएस(पीजी) के कुछ पाठ्यक्रमों सहित कुछ निजी कॉलेजों, जिनमें फीस का निर्धारण नहीं हुआ था, के बीफार्मेसी, डीफार्मेसी, एमफार्मेसी, एमई/एमटेक, एमसीए एवं पीएचडी (इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों के लिए अंतरिम फीस निर्धारित की गई। फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है।

प्रभात कुमार शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित समिति की बैठक में शिक्षण संस्थाओं से यह भी कहा गया है कि छात्रों से निर्धारित फीस के अतिरिक्त कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए।

समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री ने जानकारी में बताया कि प्रदेश के 2 निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा जिनकी एमडी, एमएस(पीजी) के कुछ कोर्सों की फीस का निर्धारण उनके द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं करने के कारण नहीं हुआ था। उन कोर्साें में प्रवेश पर रोक लगाने की कार्यवाही की गयी थी, जिसके परिप्रेक्ष्य में संबंधित शिक्षण संस्थाओं से आवेदन प्रस्तुत किया गया, लेकिन अभी भी सम्पूर्ण जानकारी जो समिति को चाहिए, प्रस्तुत नहीं की गई है।

छात्रहित को ध्यान में रखते हुए एमडी, एमएस (पीजी) के शेष कोर्स की फीस अंतरिम रूप से निर्धारित करने का संकल्प बैठक में पारित किया। साथ ही बैठक में बीफार्मेसी, डीफार्मेसी, एमफार्मेसी, एमई/एमटेक, एमसीए एवं पीएचडी (इंजीनियरिंग) के भी जिन कॉलेजों के आवेदन पूर्व में प्राप्त नहीं हुए थे, उनके भी आवेदनों पर अभी पूर्ववत निर्धारित अनुसार अंतरिम फीस ही निर्धारित की गई है। फीस में कोई बढ़ोत्तरी अभी नहीं की गई है।

अतिरिक्त शुल्क लिया तो होगी कार्रवाई

शिक्षण संस्थाओं को यह भी सूचित किया गया है कि छात्रों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क न लें। यदि लेंगे तो इस पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। पूर्व में भी यदि किसी निजी शिक्षण संस्थाओं ने इसके प्रतिकूल कार्य किया है तो उन संस्थाओं पर भी शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। आज आयोजित प्रवेश तथा विनियामक समिति की बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निम्नानुसार अधिकतम एवं न्यूनतम फीस का निर्धारण किया गया है-

  • MD (Anaesthesiology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MD (Dermatology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 7 लाख रूपए
  • MD (General Medicine) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MS (General Surgery) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MD (Obstetrics & Gynecology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MS (Ophthalmology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MS(Orthopedics) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MS (Otorhinolaryngology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MD (Pediatrics) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MD(Psychiatry) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MD (Radiodiagnosis) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 8 लाख 50 हजार रूपए
  • MD (Respiratory Medicine) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 7 लाख रूपए
  • MD(Pharmacology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए
  • MS(Ophthalmology) अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 6 लाख रूपए

अन्य कोर्सेस के लिए भी शुल्क तय

  • बीफार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 32 हजार 950 रूपए,
  • डीफार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 52 हजार 500 रूपए,
  • एम. फार्मेसी के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 53 हजार 400 रूपए,
  • पी.एच.डी. (इंजीनियरिंग) के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 32 हजार 875 रूपए,
  • एम.ई./एम.टेक के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 350 रूपए,
  • एम.सी.ए. के प्रति सेमेस्टर अधिकतम एवं न्यूनतम फीस 30 हजार 250 रूपए
https://theruralpress.in/2022/09/21/big-news-educational-institutions-cannot-charge-extra-fees-from-students/