टीआरपी डेस्क। चुनाव आयोग त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। त्रिपुरा में 16 फरवरी को जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे। 2 मार्च को तीनों राज्यों में मतगणना होगी।
बता दें कि नगालैंड में 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा में 22 मार्च को विधानसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि तीनों राज्यों में महिला वोटरों की भागीदारी ज्यादा है और यहां चुनावी हिंसा भी ज्यादा नहीं होती। हम यहां पर निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर