रायपुर। अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं हो सकेगी। बता दें कि कुछ ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से कुछ देर पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को कॉल के जरिए इसकी जानकारी दी गई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को दूरभाष के जरिए जानकारी दी गई थी प्रधानमंत्री 5 अप्रैल को व्यस्त है अतः आप लोगों को मिलने के लिए अगली तारीख जब तक होगा सूचित कर दिया जाएगा। इस तरह से नई दिल्ली 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
पीएमओ से साफ संदेश दिया गया है कि अगर आप अपना नई दिल्ली की टिकट करवा चुके हैं तो उसे कैंसिल करवा लें। वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू से भी भेंट करने का समय मांगा गया था लेकिन वहां से भी विधायकों को समय नहीं मिल सका।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर