शब्बीर अहमद, भोपाल। सेडमैप की कार्यकारी संचालक अनुराधा सिंघई पर निलंबन की गाज गिरी है। उन्होंने पद पर रहते हुए अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की, जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। अनुराधा सिंघई की जगह अंबरीश अधिकारी को सेडमैप का कार्यकारी संचालक बनाया गया है। मंगलवार को आदेश जारी होने के बाद बुधवार को नए कार्यकारी संचालक ने एक तरफा ज्वाइन भी कर लिया है।
आदेश के मुताबिक, अनुराधा सिंघई के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच सीएस धुर्वे कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी, भोपाल को सौंपी गई थी। धुर्वे ने जांच के लिए एक माह का समय मांगा था। बार-बार कहने के बाद भी उन्हें जांच से जुड़े दस्तावेज सेडमैप से नहीं मिल पा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की जानबूझ कर अवहेलना कर रही थी। जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m