रायपुर। राज्य सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के तबादले को निरस्त कर दिया है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमे उनके तबादले को निरस्त कर उनके स्थान पर यथावत पदस्थ करने गया है।
दरअसल कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में 9 और 10 सितंबर 2022 को बडे पैमाने पर तबादले हुए थे। उन तबादलों को लेकर विभागीय स्तर पर आवेदन दिया गया था, जिसके बाद विभाग ने उन आवेदनों पर विचार करते हुए ट्रांसफर को निरस्त करने का आदेश दिया है।