नई दिल्ली | nationalert.in
भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 918 नए मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6,350 हो गई है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इस बीच, देश में कोरोना से चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जिनमें से दो राजस्थान में, और एक-एक कर्नाटक और केरल में हुई है। मरने वालों की कुल संख्या 5,30,806 हो गई है। वहीं कोरोना से 479 मरीज एक दिन में ठीक भी हुए हैं।
देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 4,41,59,182 हो गई है। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है।
इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.08 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.86 प्रतिशत है।साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 44,225 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या 92.03 करोड़ से अधिक हो गई।
मंत्रालय ने कहा कि सोमवार सुबह तक, कोविड के कुल 220.65 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 1,246 खुराक शामिल हैं।