टीआरपी डेस्क। दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नेताओं-अफसरों की जासूसी करवाने के मामले गृह मंत्रालय ने सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मनीष पर सिसोदिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विपक्षी दलों, विभिन्न संस्थाओं और लोगों की जासूसी कराई। साल 2015 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में सरकार बनाने के बाद इस यूनिट का गठन किया था। विजिलेंस विभाग के मंत्री होने के नाते सिसोदिया पर ये आरोप लगे हैं।
इतना ही नहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना केंद्र सरकार से इस मामले की जांच CBI से कराने की अनुशंसा कर चुके हैं। इसके बाद ही सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनमुति केंद्र सरकार से मांगी थी। गृह मंत्रालय की ओर से 17 फरवरी की तारीख से जारी चिट्ठी में सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी गई है।