जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार। सत्ता बदला शासन बदला और बदला सरकार अगर कुछ न बदल सका तो है नगर पंचायत का बदहाल, बलौदाबाजार जिला के कसडोल नगर में स्थित 75 लाख रुपए का बना सर्व समाज का माँगलिक भवन चीख चीख कर कह रहा कैसे जनता और शासन के पैसों को जनप्रतिनिधि और अधिकारी के साठगांठ से लुटा जा रहा। नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ने जहा भ्रष्टाचार का आरोप पूर्व अध्यक्ष पर लगा रहे।
वही सीएमओ अनुराधा राजमणी कहती है भवन ठेकेदार द्वारा पंचायत को सुपुर्द नहीं किया गया है, इसलिए अभी हम कुछ नहीं कह सकते। वही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा लगभग 75 लाख रुपए के ठेके में उनके द्वारा लगभग 20 लाख दिया गया है। बाकी के पैसे बिना काम के तत्कालीन नगर अध्यक्ष के द्वारा किया गया है और ये जांच का विषय है।
आरोप प्रत्यारोप के बीच जनता की गाढ़ी कमाई का बदरबाट तो हुआ है। इसमें कोई दोहराई नहीं हम इसलिए कह रहे भवन निर्माणाधीन है। भवन के खिड़की दरवाजे के लगे जाली लोहा तक चोरी हो चुका है।
बावजुद नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार को ठेके का पूरा पैसा दे देना अध्यक्ष सहित सीएमओ के कार्य प्रणाली पर सवाल उठता है। वही पार्षद की माने या आमजन की सभी ने एक स्वर में तत्कालिक नगर अध्यक्ष नीलू चंदन साहू और सीएमओ अनुराधा राजमणी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे।
साथ ही उनकी मनमानी की बात कहते कहे अध्यक्ष का संबंध विधायक के साथ नहीं जिसके चलते विकास की उम्मीदें लगाए जनता कांग्रेस पार्टी पर भरोसा जताते अपना समर्थन दिए। उसका जमकर नगर अध्यक्ष गलत फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं।