उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम में दीपावली का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया है। इस अवसर पर मंदिरों को फूलों से सजाया गया तथा शाम को रंग-बिरंगे प्रकाश से मंदिर जगमगाते नजर आए। इस दौरान हजारों की तादाद में अलग-अलग राज्यों से भक्तों ने बद्रीनाथ पहुंचकर दीपोत्सव में भाग लिया। इसके साथ ही शुभ अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई।
मिली जानकारी के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम में बीते शुक्रवार करीब शाम पांच बजे के पश्चात प्रदोष काल में महालक्ष्मी पूजन शुरू हुआ। वहीं, इसके तत्पश्चात कुबेर जी की पूजा-अर्चना तथा भगवान बद्रीविशाल के खजाने की पूजा-अर्चना भी की गई। इसके चलते भगवान श्री गणेश जी की पूजा के अलावा मंदिर गर्भगृह के बाहर परिक्रमा परिसर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंदिर समिति तथा हक-हकूकधारी पूजा-अर्चना संपन्न की। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ व श्री बद्रीनाथ धाम में दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके चलते मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है।
बता दें कि बद्रीनाथ धाम में इस अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार,धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,वेदपाठी रविंद्र भट्ट,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,लेखाकार भूपेंद्र रावत, संदेश मेहता,आदि मौजूद रहे। वहीं, दीपावली के शुभ अवसर पर हजारों की तादाद में अलग-अलग राज्यों से भक्तों ने बद्रीनाथ पहुंचकर दीपोत्सव में भाग लिया और बद्रीनाथ भगवान एवं माता लक्ष्मी के दर्शन कर सुख समृद्धि की मनौतिया मांगी।
The post बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम में उल्लासपूर्वक मनाई गई दीपावली appeared first on CG News | Chhattisgarh News.