बलरामपुर 11 जुलाई 2023
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट उन्नति के हितग्राहियों का काउंसिलिंग पश्चात बकरी पालन एवं मशरूम उत्पादन विषय में 11 दिवसीय प्रशिक्षण आरसेटी सरगुजा में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जिले के कुल 23 हितग्राही लाभान्वित हुए।
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में 100 दिवस कार्य पूर्ण कर चुके परिवार के सदस्य को उनकी रूची अनुसार स्वरोजगार स्थापित करने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान हितग्राहियों को मनरेगा से प्रतिदिवस की मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है। प्रशिक्षण पश्चात हितग्राहियों को ग्रेडिंग कर प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील ने कहा है कि ऐसे हितग्राहियों को आवश्यकता एवं उनके मांग के आधार पर मनरेगा अंतर्गत बकरी शेड जैसे संपत्ति निर्माण हेतु प्राथमिकता सूची में रखें जाएं।
The post बलरामपुर : प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न appeared first on .