15 मई को बलौदाबाज़ार में हुई आगजनी और तोड़-फ़ोड़ की घटना से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। सतनामी समाज के आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया गया था। कलेक्टोरेट और एसपी दफ़्तर को ना सिर्फ़ आग के हवाले कर दिया गया था, बल्कि परिसर में खड़े चारपहिया और दुपहिया वाहनों में भी आग लगा दी गई थी। इसके बाद गिरफ़्तारियां हुईं और भाजपा के साथ कांग्रेस ने जाँच दल का भी गठन किया था। अब इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के खेल, युवा कल्याण मंत्री और टंकराम वर्मा ने कहा है कि- हिंसा और आगजनी में 12 करोड़ रुपए से ज़्यादा की संपत्ति ख़ाक हो गई इसलिए इस नुकसान की भरपाई उपद्रवी लोगों से होना चाहिए।