बलौदाबाज़ार में कलेक्टर और एसपी कार्यालय का कायाकल्प हो गया है। 10 जून को आगजनी और तोड़-फोड़ की घटना के बाद रेस्टोरेशन का काम भी पूरा हो गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने महती रणनीति के तहत काम को संपन्न कराया। परिसर की साफ़-सफ़ाई के साथ साथ वहां जो भी क्षति हुई थी,उसमें भी पूरी तरह रेस्टोरेशन पूरा हुआ। पैराफिट, नया रेलिंग लगाना, सीसीटीवी, ब्रांडबैंड, जली हुई एपीसी बोर्ड को हटाना, पुट्टी के संग रंग रोगन, कांच बदलना, लाइटिंग, एसी, पंखे लगाना जैसे काम रेस्टोरेशन के तहत किए गए।