10 जून को बलौदाबाज़ार में हुई आगजनी और हिंसा के मामले में पुलिस ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन अब उन्होंने हाईकोर्ट जाने का फ़ैसला किया है। विधायक देवेंद्र ने पूछताछ के ख़िलाफ़ बिलासपुर उच्च न्यायालय में पिटीशन दायर किया है। बता दें कि- पुलिस ने सोमवार को विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें 9 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन पूछताछ के लिए न आते हुए, देवेंद्र हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हाईकोर्ट उनके पिटीशन पर क्या फ़ैसला सुनाती है।