जगदलपुर। 1 दिन पहले ही प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई छापे की कार्यवाही की आंच बस्तर तक पहुंच गई है। सप्ताह भर पहले ही कोरबा से तबादले के बाद बस्तर में बतौर उप संचालक, खनिज (DDM) जॉइनिंग देने वाले एसएस नाग के धर्मपुरा स्थित रामा रेसीडेंसी कॉलोनी निवास में सुबह 6 बजे रायपुर से आई टीम ने छापेमारी की। नाग के घर के बाहर हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है, जो अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रोक रहे हैं।
गौरतलब है कि इसके पूर्व आईटी की टीम ने रायपुर में 18, बिलासपुर में तीन, रायगढ़ में आठ और खरसिया के एक ठिकाने पर कार्रवाई की है। DDM एस एस नाग इससे पहले कोरबा जिले में इसी पद पर पदस्थ रहे और कोरबा जिला कोयला उत्पादन के मामले में अव्वल है। पूर्व में यहां कोयला दलाल और अन्य व्यवसाइयों के यहां छापेमारी हो चुकी है। चूंकि एस एस नाग कोरबा में पदस्थ रहे हैं और यहां माइनिंग विभाग पर अफरा-तफरी के आरोप लगते रहे हैं। संभवतः कोयला कारोबारियों के यहां छापे में इनपुट मिलने के बाद नाग के यहां छपा मारा गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…