बदमाशों ने जमीन विवाद के चलते गांव में भीड़ के सामने ही दंपति पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान महिला की मौत हो गई. जबकि उसके पति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि पति-पत्नी बाजार से आ रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने बीच रास्ते में दंपति को रोककर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव का है. यहां दोपहर करीब तीन बजे शीला देवी पति के साथ बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने बीच रास्ते में उन्हें रोक लिया. फिर दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद होता देख वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दो बदमाशों ने दंपत्ति पर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.
इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने किया तीन टीमों का गठन
इस मामले में एसपी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य की तलाश कर रही है.