गोपाल शर्मा@जांजगीर। इंद्रदेव की मेहरमानी से जिस तरह से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है उससे आम जनता को भीषण गर्मी से राहत तो मिली ही है वहीं किसानों के चेहरे मुर्झाए हुए चेहरे खिल पड़े हैं। अषाढ़ के माह जिस तरह से सूखा जा रहा है उससे किसान काफी परेशान है। खेती किसानी का काम पिछड़ने के डर से किसान काफी चिंतित दिखाए दे रहे थे मगर पिछले तीन दिनों से जिस तरह से बारिश हुई उससे किसान अपने खेतों का रुख करने लगे हैं और जरुरी कार्यों को अंजाम देना शुरु कर दिया है। किसानों का कहना है,कि अगर इसी तरह बारिश होती रही,तो पिछले साल की तरह इस साल भी अच्छी फसल होगी।