बालासोर। ओडिशा ट्रेन हादसे में अनाथ हुए बच्चों के लिए अडानी ग्रुप ने एक बड़ा ऐलान किया है. बालासोर हादसे में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च अडानी ग्रुप उठाएगी. अडानी ग्रुप ने खुद इस भयानक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की है. अडानी ने एक ट्वीट में कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना और बच्चों को बेहतर कल देना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं, हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा.