अधिकारी- कर्मचारियों ने मौन धारण कर राष्ट्रपिता एवं वीर शहीदों को किया नमनबालोद 30 जनवरी 2023 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के पर आज कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने सयुंक्त जिला कार्यालय परिसर पर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास, डिप्टी कलेक्टर श्री अमित श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
The post बालोद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने दी श्रद्धांजलि appeared first on .