दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। बासागुड़ा ( बिजली लाइन ) मेन लाइन से तार टूट कर गिरने से 1 व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को बीजापुर अस्पताल लाया गया। मृत युवक का नाम वेंकटेश अतकुरी है। वही घायल का नाम हिमांशु है। मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।