बेमेतरा। ग्राम पंचायत बिरनपुर के सरपंच जेठूराम साहू ने गांव में शांति-व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग का निवेदन और अपील की है।*
उन्होंने कहा है कि गांव में दो बच्चों के झगड़े के बाद उपजे हालात में दोनो पक्षों के बीच आपस में बैठकर शांति और सुलह की कोशिशें की जा रही हैं, ऐसे में बाहरी लोगों को उनके गांवों में अशांति और भगदड़ नहीं करनी चाहिए। बाहर के लोग गांव के मामले में दखल न दें।
बता दे कि बेमेतरा के साजा ब्लॉक के बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद से इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। धारा 144 लागू की गई है। पुलिस विभाग ने भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है। सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन को भी नसीहत दी गई है। अगर कोई व्यक्ति ग्रुप में किसी प्रकार भ्रामक पोस्ट करता है तो उसके लिए पुलिस ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है।