ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा
बिलासपुर : बिलासपुर हुआ भगवा मय 6 अप्रैल हनुमान जी की जन्म उत्सव का दिन था, सवेरे से ही भक्तगण हनुमान जी की जन्म उत्सव मनाने के लिए उत्सुक थे चारों तरफ झंडा रैली डीजे की धूम थी बिलासपुर में सैकड़ों संगठन ने हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य रैली निकालने का पहले से तैयारी कर चुके थे, गांव हो या शहर चारों तरफ हनुमान जन्मोत्सव की धूम थी! कहीं शरबत बांट रहे थे कहीं भंडारा कहीं पूरी सब्जी कहीं दूध से बने हुए मिठाइयां, भोग जिसकी जैसी श्रद्धा सब ने अपनी तरफ से कुछ ना कुछ इंतजाम कर रखा था शाम होते होते रैलियां बड़ा आकार लेने लगी!
पावर हाउस चौक तोरवा से निकली शोभायात्रा ऐसा लग रहा था मानो जनसैलाब निकल पड़ा हो! एक साथ दर्जनों डीजे तरह_ तरह की गाड़ियों में सजे झांकियां श्री रामचंद्र जी! माता सीता! वीर हनुमान! भरत !शत्रुघ्न! दैत्य ,दानव, मानव ,तरह-तरह की कलाकृतियां देखने को मिली युवा बुजुर्ग, माताएं, बहने सबके चेहरे खिले हुए थे सबसे बड़ी बात थी कि सब कुछ ना कुछ परोसने में लगे थे कुछ खुशियां परोस रहे थे कुछ भोजन परोस रहे थे कुछ पानी पिला रहे थे
कुछ नाश्ते खिला रहे थे सबके मन में उत्साह के साथ सुकून दिखाई दिया हनुमान जयंती का यह अद्भुत अविस्मरणीय परम सौंदर्य दृश्य बिलासपुर वासियों के लिए अद्भुत था बड़े-बड़े राजनेता व्यापारी कर्मचारी अधिकारी गरीब किसान बड़े बड़े धन्ना सेठ सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए कई राजनेताओं ने चौक में स्वागत किया, कोई राजनेता रैली के रूप में शामिल हुए, इसी कड़ी में मस्तूरी विधानसभा से आने वाले चंद्र प्रकाश सूर्या भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष भी तोरवा में भव्य रैली का स्वागत किया..
The post बिलासपुर : धूमधाम से मनाया गया हनुमान जी की जन्म उत्सव appeared first on Clipper28.