बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही दूसरा AIIMS खुलने वाला है। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है। बिलासपुर में दूसरा AIIMS खुलेगा। जिससे अब सरगुजा, रायगढ़ के अलावा आस पास के जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगा।
उन्होंने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को अत्यंत संतोष से सूचित करना चाहता हूं कि बिलासपुर में एम्स खोले जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में एक नए एम्स की स्थापना से स्वास्थ्य व्यवस्था को एक अभूतपूर्व मजबूती प्राप्त होगी।
एम्स में 40 बिस्तर की शुरुआत 25 दिसंबर 2013 को कर दी गई थी। इसके पहले डे-केयर सुविधाएं मरीजों को दी जा रही थीं। पहले जहां ओपीडी में मरीजों की संख्या 100-120 के करीब थी। साल 2003 में हुए भूमिपूजन के ठीक 11 साल बाद गुरुवार को एम्स अस्पताल और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन हुआ था।