बीजापुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुर्नवास प्रावधानों के तहत आयतु पुनेम निवासी गंगालूर संपति क्षति होने पर 10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। आयतु पुनेम के घर से अज्ञात नक्सलियों द्वारा गाय-बैल एवं उपयोगी समान लूटकर ले गए थे।
The post बीजापुर : नक्सली पीड़ित व्यक्तियों की सुरक्षा एवं पुर्नवास के लिए सहायता राशि स्वीकृत appeared first on कडुवाघुंट.