मनेंद्रगढ़। भरतपुर सोनहट की बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब नहीं देने पर यह कार्यवाही हुई है.
बता दें कि इससे पहले पहली कोरिया जिला निर्वाचन अधिकारी और दूसरी बार एमसीबी जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. नोटिस के मुताबिक रेणुका सिंह द्वारा बिना अनुमति प्रचार-प्रसार करने, आमसभा व अन्य कार्यक्रम किए गए थे. 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मंटोलिया, धोवाताल, भवरखोह, चुटकी, खेतौली, बहरासी, जनकपुर, खाड़ाखोह में प्रचार किया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रत्याशी को तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है.