जिला कार्यालय बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने बेमेतरा जिले के शहरी सहित दूर-दराज के गांवों से आए आम नागरिकों की फरियादें सुनी। जनचौपाल में आए नागरिकों ने मांग, शिकायत एवं समस्या से संबंधित लगभग 42 आवेदन अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। आज के जनचौपाल में ग्राम कठिया निवासी सेउक राम साहू ने बिजली बिल अधिक आने के संबंध में शिकायत की। ग्राम चिखला निवासी चितरेखा ने (कृषि भूमि) खेत में आने-जाने के लिए रास्ता दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम पदुमसरा निवासी समारु निषाद ने आबादी पट्टा की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम कोदवा निवासी ललिता साहू ने विधवा पेंशन का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दी।इसी तरह ग्राम पंचायत धोबघट्टी के सरपंच ने शास. प्राथमिक शाला धोबघट्टी में जल जीवन मिशन के तहत किए गए रनिंग वाटर के कार्य का राशि भुगतान करवाने के संबंध में आवेदन दिया। जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह रवेली के महिलाओं ने वर्मी खाद विक्रय की बचत राशि दिलाये जाने हेतु आवेदन दिया। इसके अलावा जनचौपाल में अतिक्रमण हटाए जाने, सीमांकन करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, सहायता राशि प्रदान करने, आबादी भूमि का पट्टा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
The post बेमेतरा : अपर कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की फरियाद appeared first on .