मुख्य अतिथि संसदीय सचिव बंजारे विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्रियों का करेंगे वितरण
बेमेतरा, 08 अगस्त 2023
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कल 9 अगस्त को जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम गरिमापूर्वक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ गुरुदयाल सिंह बंजारे होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा होंगे। उक्त जानकारी कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज समय-सीमा की बैठक में दी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि सहित समाज प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहाँ कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में आयोजित थी।
कलेक्टर एल्मा ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य शासन और विभिन्न विभागों की विभागीय लाभकारी योजना के तहत हितग्राहियों को सामग्रियों, उपकरण आदि का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया जायेगा। शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावीं विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीम
The post बेमेतरा : कल 9 अगस्त को जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन appeared first on .