Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बेरोजगारी भत्ता योजना: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बना मददगार

रायपुर, 15 जून 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना से पढ़ाई कर रहे एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए मददगार साबित हो रही है। इस योजना का लाभ लेकर युवा स्वयं को प्रशिक्षित कर रहे हैं और प्रतियोगी परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से स्वावलंबी भी बन रहे हैं।

राज्य के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला अंतर्गत मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चैनपुर में रहने वाली मीनू चौरसिया भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी होटल में काम करते हैं और हमारा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

बेरोजगारी भत्ता योजना: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बना मददगार

मीनू ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता मिलने से प्रतियोगी परीक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की पाठ्य सामग्री व परीक्षा फॉर्म भरने में काफी मदद मिल रही है। मुझे अब आर्थिक रूप से परिजनों पर आश्रित नहीं रहना पड़ रहा है। मैंने श्रम विभाग सहित अन्य विभागों में नियुक्ति के लिए आवेदन किया है।

बेरोजगारी भत्ता योजना से मिलने वाली राशि से मैंने पाठ्य सामग्री खरीदी है और ऑनलाईन पढ़ाई के लिए इंटरनेट रिचार्ज भी कराया है। युवाओं के लिए संचालित इस योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उन्होंने धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए कुल 922 पात्र युवाओं को 23 लाख 5 हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

The post बेरोजगारी भत्ता योजना: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बना मददगार appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/berojgari-bhatta-yojana-helpful-for-preparing-for-competitive-exams/