बिपत सारथी@गौरेला। जिले में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर रोजगार कार्यालय का घेराव और तालाबंदी करने का प्रयास किया। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की घोषणा की गई है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा का आरोप है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार बेरोजगारी भत्ता और रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दे रही है। कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं से नि:शर्त वोट मांगा था, इसलिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को बेरोजगार युवाओं को निःशर्त बेरोजगारी भत्ता देना चाहिए।
कांग्रेस सरकार पर नियमों के नाम पर युवाओं को ठगने का आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने लगाते हुए टिकरकला स्थित रोजगार कार्यालय पहुंचकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तालाबंदी करने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का मोबाइल जप्त कर प्रदर्शन रोकने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल और झूमाझटकी भी हुआ जिसके पुलिस ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को कार्यालय परिसर से बाहर कर दिया। हालांकि थोड़ी देर के बाद प्रशासन की तरफ से एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लिया…