चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। बेवफा पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है। अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। अपनी करतूत छिपाने के लिए अपने पति के गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। मामला सक्ती जिले के हसौद थाना अंतर्गत गूजियाबोड ग्राम का है।
जानकारी के मुताबिक जहां 2 दिन पूर्व गणेश राम साहू की लाश नदी में बहते हुए मिली थी। पुलिस ने चोट के निशान एवं पोस्टमार्टम के माध्यम से हत्या का मामला दर्ज किया था। घटना की गंभीरता और सभी साक्ष्यों की बारीकी से जांच करने पर पूरी घटना किसी बड़े मामले की ओर इशारा कर रही थी। सभी पहलुओं की जांच करने के बाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें मृतिका की पत्नी और उसके पड़ोसी का आपस में अवैध संबंध था। जिसको लेकर पति-पत्नी में कहासुनी होती रहती थी।
घटना वाले दिन पत्नी ने अपने प्रेमी को घर मिलने के लिए बुलाया था, उसी दौरान मृतक गणेश राम साहू घर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर बहस और विवाद करने लगा। इसी बीच पत्नी और उसके प्रेमी ने गमछे से गणेश राम का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए उसके लाश को सोन नदी में फेंक दिया और गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लेकिन पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हो गया, हत्या के मामले में मृतक के पत्नी और पड़ोसी प्रेमी को हसौद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है,दोनों आरोपी पर धारा 302 के तहत कार्रवाई की गई है।