अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए की कीमत के 274 पुड़िया ब्राउन शुगर को जप्त किया है, और सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मोहन नगर थाना पुलिस को कल देर शाम मुखबिर के माध्यम से इस बात की सूचना प्राप्त हुई थी कि विजय नगर इलाके में खंडहरनुमा मकान के सामने अवैध रूप से कुछ लोग ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं। जिसके बाद सीएसपी सिविल टीम एवं थाना की,पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी। इस दौरान तीन लोग मौके पर पकड़े गए, वही एक अन्य आरोपी फरार हो गया।
मोहन नगर थाना के टीआई विपिन रंगारी ने जानकारी देते हुए बताया की लाला राम साहु ,नीतीश पांडेय और शंकर नागवंशी नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर दुर्ग भिलाई में युवाओं को इस मादक पदार्थ को महंगे दाम में बेचने का कार्य करते थे। मुखबिर की सूचना पर जब उनके ठिकाने पर दबिश दी गई तो मौके से 6 लाख रुपए के कीमत का ब्राउन शुगर जप्त किया गया है। 274 पुड़िया ब्राउन शुगर को खपाने वाले तीनों आरोपियों सहित फरार आरोपी बुच्ची उर्फ डोमेंद्र देवांगन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।