रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में आग लग गई। बता दे कि ये आग बाहर रखें पार्सल में लगी। आग इतनी भयानक थी की स्टेंड में खड़ी वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।मामले की जानकारी मिलते ही 112 को सूचना दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया है।
फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही हैं। रेलवे स्टेशन पर दमकल की टीम मौकें पर मौजूद है। GRP थाना जांच में लग गई है। वहीं बता दे कि माल खाने में आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से आग लगी।