नई दिल्ली। अफ्रीकन-अमेरिकन गायिका मिलबेन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर नीतीश कुमार के बयान पर भड़कते हुए कहा, ‘बिहार में महिला मूल्यों को चुनौती दी गई है और मुझे लगता है कि इस चुनौती का एक ही जवाब हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के बाद मेरा मानना है कि किसी ताकतवर महिला को सामने आना चाहिए और नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ना चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मैं भारत की नागरिक होती तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ती. मैं समझती हूं कि अब समय आ गया है, नीतीश कुमार इस्तीफा दें और बिहार में कोई महिला मुख्यमंत्री बने.’ मिलबेन ने कहा कि बीजेपी को बिहार का नेतृत्व करने के लिए किसी महिला को सशक्त करना चाहिए. उन्होंने बिहार और भारत के लोगों से आग्रह किया है कि वो बदलाव के लिए किसी महिला को वोट दें. प्रधानमंत्री की तारीफ में पढ़े कसीदे मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा है, ‘बहुत लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री को इतन पसंद क्यों करती हूं,
जवाब आसान है- मैं भारत और दुनियाभर में फैले भारतीयों से प्यार करती हूं. मेरा मानना है कि पीएम मोदी भारत और भारतीय नागरिकों के विकास के लिए बेस्ट नेता हैं.’ मैरी ने भारत-अमेरिका रिश्तों में पीएम मोदी के योगदान पर बात करते हुए कहा, ‘वो भारत-अमेरिका रिश्तों और वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए भी सबसे बेहतरीन नेता हैं. उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू के लिए रास्ता तैयार किया, कैबिनेट के महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की, भारतीय महिला एथलीटों को प्रोत्साहित किया है…पीएम मोदी महिलाओं का समर्थन करते हैं.’