बलौदाबाजार। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पिकअप और ट्रक की भिंड़त में 3 गांव के 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल है। जिनमें 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। ग्राम कनकी में एक परिचित परिवार के छठी कार्यक्रम से शामिल होकर सभी वापस लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक हादसा गौड़ा पुलिया पर हुआ है। जहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वापस लौटते वक्त पिकअप में 20 लोग सवार थे। पिकअप जैसे ही गोडा पुल के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 1 बच्चे समेत 5 महिलाओं ने दम तोड़ दिया। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जिनमें 3 की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। जिन्हें बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायलों को बलौदाबाजार रिफर किया गया है।