रायपुर। एनएसयूआई बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले कि नीरज पांडे की अध्यक्षता और प्रभारी की उपस्थिति में बैठक हुई है। आने वाले चुनाव की तैयारी एनएसयूआई के द्वारा किया जा रहा है। जिला स्तर में प्रवक्ता चयन , सम्मेलन भी होगा। छात्र हित में सरकार ने फैसला लिए हैं उन्हें पहुंचाना नए वोटर्स को फर्स्ट वोट कांग्रेस को लेकर जाएंगे। एनएसयूआई दरवाजा है ,जहां से लोग विचारों से कांग्रेस में जोड़ते हैं।
मणिपुर की स्थिति को लेकर सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री वहां 4 दिन रुके उसके बाद भी शांति बहाल नहीं हुई या चिंता का विषय है।
पीएससी में गड़बड़ी को लेकर भाजपा के प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में पीएससी की शिकायत हुई, जो परीक्षा दिलाएं प्रमाण सहित शिकायत की थी। अभी कोई इस प्रकार की शिकायत नहीं आई, लोग ज्वाइन भी कर लिए। भाजपा केवल अफवाह फैलाने का काम कर रही है। लोगों को गुमराह कर रही, प्रमाणित दे जांच होगी। 5 साल हमारे सरकार ने काम किया और हर वर्ग के लिए काम किया।
सभी उत्थान ,विकास के लिए योजनाएं बनाएं, क्रियान्वित किया। लक्ष्य केवल सत्ता हासिल नहीं है। लक्ष्य गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का स्लोगन दिया है, उन्हें लेकर आगे बढ़ेंगे उसमें निश्चित रूप से लोगों के जीवन में परिवर्तन लाएंगे
नशा मुक्ति अभियान को लेकर कहा कि नशा मुक्त होना चाहिए। लगातार अभियान चलाना होगा। तब व्यक्ति समाज में सुधार होगा। वातावरण बनेगा। निश्चित रूप से व्यक्ति लोगों को नुकसान पहुंचाता है। समाज को नुकसान पहुंचाता है ,नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाएं।
केंद्र सरकार की उपलब्धि को लेकर कहा कि पिछला चुनाव भी अपने पर नहीं लड़े थे। नौजवान की शहादत पर लड़े थे ,भावनात्मक लड़ाई लड़े। नोटबंदी और जीएसटी के नाम पर वोट नहीं मांगे थे। इस 5 साल में तो कुछ किए ही नहीं उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है।
उपलब्धि के हिसाब से नहीं ,गुमराह करके वोट लेना चाहते हैं।