चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में नजर आ रही है । लगातार बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय लेवल तक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने रणनीतियों को लेकर बैठकों का दौर जारी है । इसी बीच चंद्रपुर विधानसभा में शनिवार की शाम मालखरौदा विश्रामगृह में पर्यवेक्षक बनकर पहुंचे रायपुर विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का एकदिवसीय दौरा रहा। जहां वे विधानसभा के कोर कमेटी के 18 सदस्यीय टीम की बैठक ली ।
उन्होंने बैठक के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं, बूथ स्तर पर हो रहे कार्यों और आम जनों तक पहुंच रहे केंद्रीय योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ली । वही एक-एक कार्यकर्ताओं से मिलकर विधानसभा में प्रत्याशी के चयन पर कार्यकर्ताओं के नब्ज टटोले । पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के चंद्रपुर विधानसभा में दौरे के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है ।
आपको बता दे की चंद्रपुर विधानसभा में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं चुनाव की तैयारी के मद्देनजर भाजपा ने कमर कस ली है ।