भोपाल | संवाददाता: मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे प्रभात झा का लंबी बीमारी के बाद आज तड़के गुड़गांव में निधन हो गया. वे मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.
बिहार के सीतामढ़ी में 4 जून 1957 को जन्मे प्रभात झा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा संगठन के चर्चित नेताओं में शुमार थे. उनका अंतिम संस्कार सीतामढ़ी ज़िले के कोरियाही गांव में होगा.
प्रभात झा को न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई.
इस बीच उन्हें दिमागी बुखार हो गया. इसके बाद उन्हें एयर लिफ़्ट कर के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था.
बीमारी से पहले उन्हें भाजपा ने पंजाब और चंडीगढ़ का राज्य प्रभारी बनाया था.
वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे.
The post भाजपा नेता प्रभात झा का निधन appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.